बोलेरो-ट्रैक्टर की टक्कर में नौजवान युवक की मौत, एक महिला घायल - Khulasa Online

बोलेरो-ट्रैक्टर की टक्कर में नौजवान युवक की मौत, एक महिला घायल

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर के खाजूवाला में सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। ये युवक रात को अपने दोस्त के साथ ट्रैक्टर से से काम जा रहा था, रास्ते में सामने से तेज गति से आई बोलेरो ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रैक्टर दो भागों में बंट गया। इस हादसे में ट्रैक्टर चालक सहित एक महिला घायल हुए, जिनको पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान घायल ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। युवक के घर पर अब सन्नाटा पसरा हुआ है। पुलिस के अनुसार बीती रात को खाजूवाला पंचायत समिति क्षेत्र के ग्राम पंचायत दंतौर के चक 5 पीआरएम में बोलेरो और ट्रैक्टर की भिड़ंत हो गई। ट्रैक्टर में चक 2 पीआरएम निवासी ओम प्रकाश शर्मा पुत्र प्रयाग दत्त शर्मा अपने पड़ौसी दोस्त के साथ दंतौर बाजार से सामान लेकर वापस आ रहे थे। इसी दौरान चक 5 पीआरएम में सामने से तेज गति से बोलेरो ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रैक्टर दो हिस्सों में बंट गया। ट्रैक्टर चालक ओम प्रकाश व बोलेरो में सवार एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको इलाज हेतु पीबीएम अस्पताल पहुंचाया। जहां ओमप्रकाश की इलाज के दौरान मृत हो गई। वहीं, बोलेरो चालक व ट्रैक्टर पर सवार मृतक ओमप्रकाश के दोस्त को मामूली चोटें आई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रास्ता खुलवाया और दोनों वाहनों को किनारे किया। अब ट्रेक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच की जा रही है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26