Gold Silver

25 हजार का ईनामी आरोपी गिरफ्तार, छह साल से था फरार

खुलासा न्यूज बीकानेर। कोटगेट पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 25 हजार रुपए के ईनामी आरोपी को गिरफ्तरा किया है, जो पिछले छह साल से फरार चल रहा था। पुलिस के अनुसार 100 दिवसीय कार्य योजना के तहत महानिरीक्षक पुलिस, बीकानेर रेंज, बीकानेर ओमप्रकाश आईपीएस द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान में पुलिस अधीक्षक जिला बीकानेर तेजस्वनी गौतम व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर जिला बीकानेर दीपक शर्मा के निर्देशन तथा वृताधिकारी वृत नगर श्रवणदास संत के सुपरवीजन में थानाधिकारी कोटगेट मनोज शर्मा व थाना स्तर पर गठित टीम द्वारा वर्ष 2018 के प्रकरण में धारा 299 सीआरपीसी के तहत फरार वांछित 25000 रुपये के ईनामी आरोपी प्रदीप बांगड़वा पुत्र इंद्राज जाति जाट निवासी खोडाला पुलिस थाना कालू बीकानेर को दस्तयाब कर बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया। वर्ष 2018 के प्रकरण में 06 सालों से फरार वांछित इनामी आरोपी प्रदीप बांगड़वा को वृत स्तर व थाना स्तर पर टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल कर गिरफ्तारी के विशेष प्रयास किये गये। तथा सीडीआर का विश्लेषण कर तकनिकी सहायता से वांछित फरार ईनामी आरोपी को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा आरोपी से अनुसंधान जारी हैं।

Join Whatsapp 26