
हत्या के मामले में आरोपी गिरफ्तार






खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले की छत्तरगढ़ पुलिस ने हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी जयकुमार भादू ने बताया कि आरोपी रविप्रकाश पुत्र कोजाराम उम्र 30 वर्ष निवासी 05 एडब्बलूएम निवासी है, जो अमीर खां हत्याकांड का आरोपी है। पुलिस के अनुसार 15 जुलाई 2022 की रात को नौ बजे परिवादी सदमा हुसैन के पिता अमीर खा व माता सतन के साथ आरोपियों ने मारपीट की थी। इस मारपीट में घायल अमीर खा की 16 जुलाई को मौत हो गई। जिसमें आरोपी रविप्रकाश को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां जेल भिजवा दिया।


