Gold Silver

हिट एंड रन के प्रकरण में आरोपी गिरफ्तार, कार को किया जब्त

खुलासा न्यूज, बीकानेर। नोखा पुलिस ने हिट एंड रन के प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार किया है। साथ ही दुर्घटनाकारित कार को भी जब्त किया है। नोखा पुलिस के अनुसार 09 जनवरी 2023 को रोड़ा निवासी गोरधनराम पुत्र रामेश्वरलाल द्वारा रिपोर्ट पेश की गई कि 08 जनवरी 2023 को मेरे पिता रामेश्वरलाल पांचू रोड नोखा बाइपास पुल 300 मी. नागौर की तरफ रोड से किनारे पैदल चल रहे थे इतने में अचानक एक अज्ञात छोटी गाडी के ड्राईवर ने तेज गति व लापरवाही से गाडी को लहराते हुए मेरे पिता को टक्कर मार दी, जिससे मेरे पिता की मौत हो गई। जिस पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अज्ञात वाहन व आरोपी की तलाश हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस टीम द्वारा प्रकरण के घटनास्थल के आस पास, हाईवे पर स्थित विभिन्न होटल, दुकानों व टोल प्लाजा के सीसीटीवी कैमरों के फुटैज का गहन विश्लेषण किया गया। सीसीटीवी फुटैज व तकनीकी विश्लेषण से हिट एंड रन के प्रकरण में अज्ञात वाहन टाटा नेक्सोन कार की पहचान कर प्रकरण की वारदात को ट्रेस आउट कर वाहन जब्त किया जाकर आरोपी पंकज शमाय पुत्र सुरेन्द्र कुमार शमाय उम्र 36 साल निवासी म. नं. 39 गली नं. 02 बंसती चौक वास्तुनगर श्रीगंगागनर को गिरफ्तार किया गया।

Join Whatsapp 26