कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष और विधायक में तू-तू-मैं-मैं, डोटासरा ने कहा- आप सीमा में रहिए, विधायक बोले- आपको शर्म आनी चाहिए - Khulasa Online कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष और विधायक में तू-तू-मैं-मैं, डोटासरा ने कहा- आप सीमा में रहिए, विधायक बोले- आपको शर्म आनी चाहिए - Khulasa Online

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष और विधायक में तू-तू-मैं-मैं, डोटासरा ने कहा- आप सीमा में रहिए, विधायक बोले- आपको शर्म आनी चाहिए

खुलासा न्यूज। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष (लक्ष्मणगढ़ विधायक) गोविंद सिंह डोटासरा और सीकर विधायक (कांग्रेस) राजेंद्र पारीक में नोकझोंक हो गई। पानी की निकासी के मुद्दे पर दोनों नेता आमने-सामने आ गए। डोटासरा ने पारीक पर अधिकारियों की साइड लेने का आरोप लगाया। करीब 10 मिनट तक दोनों नेताओं में बहस होती रही और कलेक्ट्रेट सभागार में उपस्थित कलेक्टर से लेकर प्रभारी मंत्री शकुंतला रावत देखते रहे। दोनों नेता एक-दूसरे को सीमा में रहने की हिदायत देते रहे। बात आगे बढ़ती देख शकुंतला रावत ने पारीक को टोका। दरअसल, सीकर कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे प्रभारी मंत्री शकुंतला रावत बजट घोषणाओं को लेकर बैठक ले रही थीं। नवलगढ़ रोड जल निकासी और नवलगढ़ रोड पुलिया फोरलेन प्रोजेक्ट को लेकर लक्ष्मणगढ़ विधायक गोविंद सिंह डोटासरा ने अधिकारियों से जवाब मांगा।

‘आप अपने लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र का ध्यान रखो’

डोटासरा ने पूर्व मंत्री पारीक को अधिकारियों का पक्ष न लेने की बात कही। ऐसे में दोनों के बीच टकराव हो गया। माहौल इतना गरमा गया कि राजेंद्र पारीक ने डोटासरा को यहां तक कह दिया कि आप अपने लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र का ध्यान रखो।

 

डोटासरा ने हद में रहने की दी हिदायत

 

डोटासरा ने कहा कि मेरा आवास सीकर में नवलगढ़ रोड पर है। ऐसे में मुझे परेशानी होती है। पारीक ने कहा कि मैं और सभापति रात को 12-12 बजे तक शहर में चल रहे विकास कार्यों की खुद मॉनिटरिंग करते हैं। इस पर डोटासरा ने पारीक को कहा कि आप अपनी सीमा में रहिए।

 

अब पढि़ए किसने क्या कहा…

 

डोटासरा ने पारीक से कहा- आप अपनी सीमा में रहो।
पारीक ने गुस्से में कहा – आपको शर्म आनी चाहिए।
डोटासरा ने फिर कहा- आप अपनी सीमा में रहो। ठेका नहीं ले रखा है आपने सीकर का। ये बनेगा या नहीं बनेगा।
पारीक ने कहा- चुप करो यार। इस पर मंत्री ने बीच-बचाव करते हुए कहा कि आप इतने सीनियर हो।
डोटासरा ने कहा- ये सीनियर हैं। ये तो जबरदस्ती पार्टी बन गए।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26