
मंदिर से चांदी की मूर्ति चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार






खुलासा न्यूज, बीकानेर। लूनकरणसर पुलिस ने मंदिर में चोरी की मूर्ति करने वाले आरोपी को 40 घंटे के अंदर-अंदर गिरफ्तार कर लिया है। साथ आरोपी जयपाल से पांच किलोग्राम की चांदी की चोरी की गई मूर्ति बरामद की है। पुलिस के अनुसार 15 मार्च को मलकीसर छोटा निवासी किशनदास ने रिपोर्ट दर्ज करवायी थी। जिसमें बताया कि 14 मार्च की रात आठ बजे मंदिर में पुजा करके घर चला गया। 15 मार्च को सुबह पुजा करने के लिए मंदिर आया तो देखा कि मंदिर के अंदर कंवर केसरों जी महाराज की मुख्य मूर्ति नहीं थी। मूर्ति चांदी की थी जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए मुखबिर की सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मुल्जिम जयपाल को चिन्हित कर दस्तयाब कर पूछताछ की गई। जिसमें चोरी की वारदात स्वीकार करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से मूर्ति बरामद की। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर भेज भिजवा दिया।


