Gold Silver

बीकानेर / पेट्रोल पंप के पास हादसा, दो गम्भीर , एक को किया रैफ़र

खुलासा न्यूज़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे और छोटी सी लापरवाही भी युवाओं की जान पर भारी पड़ रही है। कालू रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास मोटरसाइकिल गाय से टकराई जिसमें दो युवक घायल हो गए है। गुसाईंसर निवासी 29 वर्षीय कालूराम पुत्र निमाराम गोदारा व दौलतराम पुत्र ताजुराम प्रजापत मोटरसाइकिल पर सवार अपने गांव की ओर जा रहें थे और गाय से हुई टक्कर में दोनों घायल हो गए। सूचना मिलने पर आपणो गांव सेवा समिति के सेवादार एम्बुलेंस लेकर पहुंचे व दोनों को अस्पताल पहुंचाया। इनमें युवक कालूराम के सिर पर अधिक चोट आने के कारण उसे बीकानेर रेफर कर दिया गया है। दोनों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए है व बीकानेर रवाना हो रहें है।

Join Whatsapp 26