देर रात को आईजी कोठी के पास हुआ हादसा, सेवानिवृत्त पुलिस इंस्पेक्टर के पुत्र की दर्दनाक मौत






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । देर रात को आईजी कोठी के पास ही सड़क दुर्घटना में सेवानिवृत्त पुलिस इंस्पेक्टर के पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान करणी नगर निवासी 30 वर्षीय राजेंद्र सिंह पुत्र धन्ने सिंह के रूप में हुई है।
सदर पुलिस के डीओ एएसआई कोहर सिंह ने बताया कि मृतक के क्षत विक्षत शव को ट्रोमा सेंटर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को मोर्चरी रूम में रखवाया गया है।


