जामसर स्कूल में मनाया वार्षिकोत्सव, पूर्व मंत्री बेनीवाल बोले- लड़कियां सशक्त, सुरक्षित और बेहतर माहौल प्राप्त करें - Khulasa Online जामसर स्कूल में मनाया वार्षिकोत्सव, पूर्व मंत्री बेनीवाल बोले- लड़कियां सशक्त, सुरक्षित और बेहतर माहौल प्राप्त करें - Khulasa Online

जामसर स्कूल में मनाया वार्षिकोत्सव, पूर्व मंत्री बेनीवाल बोले- लड़कियां सशक्त, सुरक्षित और बेहतर माहौल प्राप्त करें

खुलासा न्यूज, बीकानेर।(संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा)  जामसर ।   बुधवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जामसर में वार्षिक उत्सव मनाया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मन्त्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने कहा कि लड़कियों के लिये ये बहुत जरुरी है कि ये सशक्त, सुरक्षित और बेहतर माहौल प्राप्त करें । इन्हें जीवन की हर सच्चाई और कानूनी अधिकारों से अवगत होना चाहिये। बालिकाओ को इसकी जानकारी होनी चाहिये कि उनके पास अच्छी शिक्षा, पोषण, और स्वास्थ्य देख-भाल का अधिकार है । अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक हेतराम सारण ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीणों व अभिभावकों से जागरूकता दिखाने का आह्वान किया । कार्यक्रम समसा पृथ्वी राज लेघा पचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि शेर शाह महेंद्र सिंह शेखावत प्रधानाध्यापक कादिर अहमद po जलालसर दाउदसर सरपंच शफी मोहम्मद उप सरपंच सतपाल जैन वार्ड पंच समु खा मुमताज़ शाह जामसर सरपंच प्रतिनिधि साबिर शाह हनुमान  कुकना पूर्व अध्यक्ष ग्राम सहकारी समिति हेमलता चौधरी पीर जल्ले शाह जाकिर शाह सहित साला स्टाफ छात्र-छात्राएं व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

हरित होली का आयोजन म

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर।   पर्यावरण पाठशाला टीम लूणकरण सर की ओर से हरित होली का आयोजन महात्मा गाँधी इंग्लिश मीडियम स्कूल कु.मौ. लूणकरणसर में किया गया ।कार्यक्रम में केमिकल युक्त रंगो के नुक़सानों के बारे में बताया गया व विद्यार्थियों , अतिथियों व अभिवावकों को पौधें भेंट कर हरित होली मनाई गयी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवर्त प्रधानाचार्य रेवंतराम गुरिया ने पेड़ों की महता बताई। इसके साथ साथ शाला के बच्चों को फल वितरण हेतु नकद राशि देकर हौसला अफजाई की।व्याख्याता रेवंत राम गोदारा ने शाला के बदलते हरित स्वरूप की प्रशंसा की व पारिवारिक वानिकी के प्रणेता व भूमि संरक्षण के सर्वोच्च पुरस्कार लैंड फ़ॉर लाइफ अवार्ड से सम्मानित श्याम सुंदर ज्याणी के बारे में व उनके पारिवारिक वानिकी के विचार को विस्तार से बताया। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कालवास प्रधानाध्यापक व पारिवारिक वानिकी,पर्यावरण पाठशाला जिला सह समन्वयक खुमाणा राम सारण ने पारिवारिक वानिकी अवधारणा को अपना कर पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान देकर मरुधरा को हरा भरा बनाने का आह्वान किया। पारिवारिक वानिकी,पर्यावरण पाठशाला ब्लॉक सह समन्वयक दीपिका सांखला ने कहा कि केमिकल युक्त रंगों से होली न खेलें व प्रकृति की ओर लौटें व पौधों को परिवार का सदस्य मानकर उनकी देखभाल करें। वन रक्षक सुशीला कुमारी ने कहा कि अधिक से अधिक से पौधे लगा कर हम पर्यावरण को शुद्ध व हरित स्वरूप प्रदान कर सकते हैं।पारिवारिक वानिकी पयार्वरण पाठशाला ब्लॉक कोषाध्यक्ष लक्ष्मी स्वामी ने हरित मुहिम, घर घर सहजन अभियान व हरित होली के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला।व्याख्याता सत्यनारायण गोदारा ने कहा कि ऐसे हरित आयोजनों से लूणकरणसर का हरित स्वरूप बदलेगा व मरुधरा हरियाली से आच्छादित होगी।उर्मिला ,संतोष गुरिया,सीमा चारण, रमनदीप , शीतल , अंजु नेहरा ममता वधवा ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन मनीराम जांगु ने किया व कहा कि पृथ्वी को हरी भरी बनाने के लिए हमें सामूहिक प्रयास करने होंगे। व्याख्याता रविंद्र कुमार मनीठिया,दिनेश शर्मा, प्रदीप कुमार , शिवराज प्रजापत ,नंदलाल , मनु आर्य, सुनील कुमार, ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई ।सामाजिक कार्यकर्त्ता गणेश गोस्वामी ने सभी बच्चों को कॉपी व पेन भेंट कर विद्यार्थियों की हौसला अफजाई की।संस्थाप्रधान दौलत राम गोदारा ने सबका आभार व्यक्त किया ।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26