Gold Silver

एसीबी की बड़ी कार्यवाही रेलवे के असिस्टेंट पर्सनल ऑफिसर को रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा

बीकानेर। एसीबी ने कार्रवाई करते हुए रेलवे में असिस्टेंट पर्सनल ऑफिसर को रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एसीबी ने नॉर्दन वेस्टर्न रेलवे में असिस्टेंट पर्सनल ऑफिसर नरेन्द्र सिवालिया को 12 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी एएसपी रजनीश पूनिया के निर्देशन में कार्रवाई को अंजाम दिया गया। पूनिया के अनुसार आरोपी ने सेवानिवृत्त रेलवे अधिकारी राजेंद्र कुमार शर्मा से सीटीजी बिल पास करवाने की एवज में रिश्वत मांगी थी। पूनिया के अनुसार परिवादी को सेवानिवृत्ति के बाद ट्रांसपोर्टेशन पेटे 68800 रूपए मिलने वाले थे। आरोपी नरेंद्र ने यह भुगतान नहीं होने दिया और भुगतान के बदले रिश्वत मांगी। आज जब वह 12 हजार रूपए बतौर रिश्वत ले रहा था तब एसीबी ने उसे रंगे हाथ दबोच लिया।

Join Whatsapp 26