एबीवीपी का विजय संकल्प एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम : महाविद्यालय की व्यवस्था पर किया चिंतन  - Khulasa Online एबीवीपी का विजय संकल्प एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम : महाविद्यालय की व्यवस्था पर किया चिंतन  - Khulasa Online

एबीवीपी का विजय संकल्प एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम : महाविद्यालय की व्यवस्था पर किया चिंतन 

श्रीडूंगरगढ़  ।  यहां अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा रविवार सायं शहीद हेमू कलानी पार्क में विजय संकल्प एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विभाग प्रचारक प्रशांत कुमार ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिक्षा के क्षेत्र में शानदार कार्य कर रहा है शिक्षा के साथ-साथ अनेकों सामाजिक, आध्यात्मिक क्षेत्र में काम कर रहा है। उन्होंने शिक्षा की महत्त्वपूर्ण आवश्यकता के बारे में बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हिंदू जागरण मंच के जेठानंद व्यास ने की। उन्होंने कहा कि हमारा समाज हिंदू राष्ट्रवादी विचारधारा के अनुरूप कार्य कर इसमें महत्वपूर्ण योगदान विद्यार्थी परिषद का है। उन्होंने समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाने का भी आव्हान किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने कहा की हमारा शहर-कस्बा, गांव-ढाणी शिक्षा से वंचित न रहे इसके अनुरूप विद्यार्थी परिषद कार्य कर रहा है। वरिष्ठ अतिथि ताराचंद सारस्वत ने कहा विद्यार्थियों के लगातार संघर्ष से महाविद्यालय शुरू हुआ। महाविद्यालय की व्यवस्था पर भी चिंतन किया। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामगोपाल सुथार ने कहा सरकार द्वारा सरकारी महाविद्यालय दे दिया गया है महाविद्यालय भवन के लिए संघर्ष करना चाहिए। मंडल अध्यक्ष मानमल शर्मा , जिला उपाध्यक्ष कुंभाराम सिद्ध, नगरपालिका उपाध्यक्ष हरी किशन बाहेती , महामंत्री विनोद गिरी गुसांई, मनोज गुसाईं, कुंभाराम घिंटाला, रेवंत सिंह शेखावत, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मांगीलाल गोदारा, कार्यक्रम संयोजक महेंद्र राजपूत, नगर मंत्री राज सारस्वत, विक्रम सिंह शेखावत, ओम सिंह, किशन पुरी आदि ने अतिथियों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में पूर्व छात्र शूरवीर मोदी, भरत सुथार, भवानी तावणिया, सुनील शर्मा आदि का सम्मान किया। सांस्कृतिक प्रतियोगिता में भाग लेने वाले को सम्मानित किया गया व माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रवीण गुसाईं , मोहित सोनी, मदन सोनी, मांगीलाल नाई, पार्षद नंदलाल सोनी, जिज्ञासु सिद्ध सहित सैंकड़ो की संख्या में छात्र-छात्राएं व महिलाएं-पुरुष उपस्थित थे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26