Gold Silver

पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए करीब 10 जनों को पकड़ा

खुलासा न्यूज बीकानेर। कोटगेट पुलिस ने दो जगहों पर कार्यवाही करते हुए सट्टा पची करते दो जनों को पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र व राजीव गांधी मार्ग पर कार्यवाही करते हुए दो जनों को पकड़ा है जिसमें जहांगीर पुत्र सफी मोहम्मद व रतन लाल पुत्र द्रोपत लाल पूगल रोड को सट्टा पर्चियां करते पकड़ा इनके कब्जे से पुलिस ने 940 रुपये व पर्चियां बरामद की है। वहीं नयाशहर पुलिस ने पूगल रोड सब्जी मंडी व पूगल फांटा तिराहा पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दो जने को पुलिस ने पकड़ा जिसमें प्रदीप पुत्र रेंवतराम व अश्फाक अली को पकड़ा इनके कब्जे से 790 रुपये बरामद किये है। सदर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए सार्वजनिक स्थान पर कार्यवाही करते हुए जुआ खेल रहे तीन जनों को पकड़ा जिसमें सुशील पुत्र खिरगीराम, चंदन मल पुत्र लिखमाराम व सबीर अली पुत्र हबीब अली को पकड़ा इनके पास से 1020 रुपये बरामद किये है। वहीं गंगाशहर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए भगवान गहलोत पुत्र आसुराम व श्रवण गहलोत पुत्र भैराराम निवासी सुजानदेसर व पवन गहलोत पुत्र केशराराम को पकड़ा इनके कब्जे से 2610 रुपये बरामद किये है। पुलिस ने सभी पर मामला दर्ज कर जांच शुरु की है।

Join Whatsapp 26