Gold Silver

आशियान टूटते देख कर युवक ने खुद पर छिड़का पेट्रोल

बीकानेर। शहर के सरकारी भूमि पर हो रहे अतिक्रमणों को हटाने के आदेश जिला कलक्टर ने दिये है कि कलक्टर कुमार गोतम ने कहा कि शहर में जहां भी सरकारी भूमि पर अतिक्रमण हो रखा है उसको जल्द ही हटाकर भूमि सरकार कब्जे में ली जाये इस दौरान अगर कोई सरकारी कार्य में बाधक बनता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाये। इसके चलते यूआईटी ने सोमवार सुबह सरकारी अमला व पुलिस को लेकर मोहता सराय में हो रखे अतिक्रमण पर कार्यवाही करने के लिए पहुंची । पुलिस जाब्ते के साथ जेसीबी मशीन द्वारा अतिक्रमण को हटाना शुरु कर दिया। जब लोगों के द्वारा बनाये मकान टूटने लगे तो लोगों ने विरोध करने भी शुरु कर दिया लेकिन भारी पुलिस जाब्ते के आगे उनकी एक भी नहीं चली। इसी दौरान एक सख्स ने अपने टूटते आशियानों को सहन नहीं कर पाया और खुद पर पेट्रोल छिड़कर आत्मदाह का प्रयास करने लगा। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने तुरंत उस शख्स को अपने कब्जे में लेते हुए गंगाशहर पुलिस थाने ले गई। इस शख्स का नाम हुसैन बख्स है।

Join Whatsapp 26