Gold Silver

आम आदमी पार्टी के व्यास ने पतंगों का वितरण कर बीकानेर स्थापना दिवस की बधाई दी

बीकानेर। बीकानेर स्थापना दिवस के अवसर पर आम आदमी पार्टी नेता एवं बीकानेर पश्चिम पूर्व कॉर्डिनेटर रवि व्यास ने बीकानेर की जनता को शुभकामनाएं दी है। इस अवसर पर आप नेता रवि व्यास द्वारा बीकानेर की आम जनता के लिए पतंगों के वितरण किया गया। इस अवसर पर रवि व्यास ने कहा कि बीकानेर की स्थापना के 535 वर्ष हो चुके है । अब भी बीकानेर अपनी पुरानी संस्कृति और परम्पराओं की धरोहर को समेटे हुए है और इस विरासर को कायम रखते हुए बीकानेर अपने अलग ही अंदाज में वृत प्रगति की तरफ बढ रहा है। बीकानेर खुशमिजाज और कर्मठ लोगों के रूप में जाना जाता है। यहां के लोगों की अपणायत और निष्छल भाव से दिल खोलकर मिलने की परम्परा अपने आप में अद्भुद है। यही यहां के भाईचारे का रहस्य है। श्री व्यास ने कहा कि इस महान अवसर पर में बीकानेर की जनता के सुख समृद्धि और भाईचारे की कामना करता हूं । मेरी कामना है कि बीकानेर उत्तरोतर प्रगति करता रहे।

Join Whatsapp 26