देशी कट्टा लेकर घूमते हुए एक युवक को किया गिरफ्तार

देशी कट्टा लेकर घूमते हुए एक युवक को किया गिरफ्तार

बीकानेर। अवैध हथियार रखने का शौक शहर से गांव और कस्बों तक पहुंच गया है। देशी कट्‌टे, मैगजीन और जिंदा कारतूस छिपाकर रखे जा रहे हैं। बीकानेर के बज्जू में एक युवक को पुलिस ने देशी कट्‌टे के साथ गिरफ्तार किया है। उस पर आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करके छानबीन की जा रही है कि हथियार किससे खरीदा गया। पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने पिछले दिनों हथियारों की धरपकड़ के लिए अपनी स्पेशल टीम डीएसटी को गांवों में कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसके बाद बज्जू पुलिस के साथ मिलकर डीएसटी ने गजाराम पुत्र भंवरलाल बिश्नोई निवासी तीन जीएमआर को गिरफ्तार किया है। गजाराम महज 42 साल का है और अपने पास हथियार रखता है। उसे गिरफ्तार करके पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है कि हथियार की सप्लाई किसने की? गिरफ्तारी का ये सिलसिला आगे भी जारी रह सकता है। बताया जा रहा है कि श्रीकोलायत और बज्जू क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोगों के पास अवैध हथियार है। पुलिस गिरफ्तार युवकों से पूछताछ के साथ ही अपने खबरी को भी एक्टिव कर चुकी है। आने वाले दिनों में गिरफ्तारी की संख्या बढ़ सकती है। विधानसभा चुनाव के कारण भी पुलिस की सख्ती लगातार बढ़ती जा रही है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |