छात्रों के आपसी विवाद में चली गोली कार सवार युवक को लगी, गंभीर अवस्था में आईसीयू में भर्ती - Khulasa Online छात्रों के आपसी विवाद में चली गोली कार सवार युवक को लगी, गंभीर अवस्था में आईसीयू में भर्ती - Khulasa Online

छात्रों के आपसी विवाद में चली गोली कार सवार युवक को लगी, गंभीर अवस्था में आईसीयू में भर्ती

छात्रों के आपसी विवाद में चली गोली कार सवार युवक को लगी, गंभीर अवस्था में आईसीयू में भर्ती

खुलासा न्यूज़। श्रीगंगानगर शहर के हनुमानगढ़ रोड पर रीको स्थित प्राइवेट यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स में विवाद के बाद शनिवार देर रात ऋद्धि-सिद्धि एनक्लेव में फायरिंग में युवक घायल हो गया। घायल युवक को सुखाड़िया मार्ग के टांटिया हॉस्पिटल की आईसीयू में भर्ती करवाया गया है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इस संबंध में रविवार दोपहर तक कोई मामला दर्ज नहीं हुआ था। घटना शनिवार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे हुई।

हनुमानगढ़ रोड पर रीको स्थित टांटिया यूनिवर्सिटी का बीएससी एग्रीकल्चर फाइनल ईयर का स्टूडेंट गांव नौ क्यू निवासी अनमोल सिंह (20) पुत्र बलकार सिंह शनिवार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे ऋद्धि-सिद्धि एनक्लेव में ऋद्धि-सिद्धि मॉल के सामने के रेस्टोरेंट पर खाना लेने के लिए रुका। उसने कुछ फूड आइटम्स खरीदे और कार में बैठकर खाने लगा। इसी दौरान यूनिवर्सिटी के कुछ पूर्व स्टूडेंट मौके पर आ गए। अनमोल उनसे बातचीत में लग गया। इसी दौरान करीब सात-आठ युवक आए और अनमोल के पास बैठे युवकों से झगड़ा करने लगे। बात इतनी बढ़ी की झगड़ा करने आए युवकों में से एक ने पिस्तौल निकाली और अनमोल पर फायर कर दिया। इससे अनमोल गंभीर घायल हो गया। अनमोल के परिजनों ने बताया कि देर रात ऋद्धि-सिद्धि मॉल के बाहर झगड़े में चली गोली से अनमोल घायल हो गया।

पुलिस बोले जांच कर रहे

सदर थाना एसएचओ रमेश कुमार ने बताया कि ऋद्धि-सिद्धि मॉल के सामने शनिवार देर रात हुए झगड़े में एक व्यक्ति घायल हुआ है। मामले की जांच की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे देखने के बाद इस बारे में कुछ कहा जा सकता है। उन्होंने बताया कि फायर प्राइवेट युनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स में विवाद के बाद किया गया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26