
अनियंत्रित होकर गिरी मोटरसाइकिल युवक की दर्दनाक मौत




बीकानेर। गजनेर थाना क्षेत्र में मोटर साईकिल से गिर कर मौत होने का मामला सामने आया है । छीना भानीपुर निवासी कानूराम ने बताया की मेरा भाई मदनलाल पुत्र लक्ष्मण राम कुम्हार एक अक्टूबर को एनएच 11 नवोदय फांटा पर मोटर साईकिल से जा रहा था। मोटर साइकिल अनियंत्रित होने गिर गया। गंभीर चोट लगने से मृत्यु हो गई।


