
युवक की जेब से अज्ञात जने से 30 हजार रुपए कर लिये पार




बीकानेर। एक व्यक्ति की जेब से तीस हजार रुपए पार हो गए। घटना झझु तिराहा की है। इस संबंध में अगनेऊ आरडी 837 निवासी शिवलाल ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ कोलायत पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार, झझु तिराहा पर अज्ञात व्यक्ति ने उसकी पिछली जेब से 30 हजार रुपए निकाल लिये। घटना 30 सितंबर की शाम आठ बजे की है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


