
कार-बाइक की भिड़ंत में एक युवक की मौत






खुलासा न्यूज, बीकानेर। बाइक और कार में भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई। हादसा महाजन थाना में हुआ। जहां भिखनेरा और मेघाना के बीच बाइक और कार में भिड़त हो गयी। जिसमें एक युवक की मौत हो गयी है। मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार युवक एक शादी समारोह से गांव लौट रहा था। इसी दौरान हादसा हो गया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको आसपास के लोगों के सहयोग से अस्पताल पहुंचाया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने इस सम्बंध में मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


