मेडिकल कॉलेज में न्यूरो सर्जरी, स्किन और मेडिसिन में पीजी की 18 सीट्स की बढ़ोतरी - Khulasa Online मेडिकल कॉलेज में न्यूरो सर्जरी, स्किन और मेडिसिन में पीजी की 18 सीट्स की बढ़ोतरी - Khulasa Online

मेडिकल कॉलेज में न्यूरो सर्जरी, स्किन और मेडिसिन में पीजी की 18 सीट्स की बढ़ोतरी

खुलासा न्यूज बीकानेर। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में पोस्ट ग्रेजुएशन की 18 सीट्स की बढ़ोतरी हो गई है। नेशनल मेडिकल कौंसिल (एनएमसी) के पिछले दिनों हुए निरीक्षण के बाद पीजी की सीट्स में बढ़ोतरी हो गई है। इन सीट्स पर एडमिशन अब होंगे। कॉलेज के प्रिंसिपल और कंट्रोलर डॉ. गुंजन सोनी के अनुसार, एनएमसी निरीक्षण के बाद जनरल मेडिसिन में दस सीट्स की बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में अब जनरल मेडिसिन के रोगियों को ज्यादा सुविधा मिल सकेगी। इसके अलावा न्यूरो सर्जरी की चार व स्किन रोग चार सीट्स बढ़ी है। न्यूरो सर्जरी में चार सीट्स बढऩे से अब ऑपरेशन में गति आने की उम्मीद की जा रही है, वहीं स्किन में भी रोगियों को राहत मिलेगी। न्यूरो सर्जरी में दरअसल, एमसीएच न्यूरो सर्जरी का नया पाठ्यक्रम ही शुरू हो जाएगा। बता दें कि बीकानेर का सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज राजस्थान टॉप फाइव कॉलेज में एक है। न सिर्फ राजस्थान बल्कि प्रदेश से बाहर से भी स्टूडेंट्स यहां एमबीबीएस और पीजी करने के लिए आते हैं। यहां की नीट रेंक भी छह सौ नंबर से ऊपर रहने लगी है। ऐसे में सीट्स बढऩे के बाद भी स्टूडेंट्स में काफी कॉम्पिटिशन रहने की उम्मीद है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26