केमिकल से भरे ट्रक में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान - Khulasa Online

केमिकल से भरे ट्रक में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान

खुलासा न्यूज बीकानेर।जिले के कोलायत के रणजीतपुर से गोडू के पास एक ट्रक में अचानक आग लग गई लेकिन इसका पता ट्रक चालक को नहीं लगा लेकिन जब चालक को बदबू आई तो उसने साइड कांच से देखा तो जिस ट्रक को वो चला रहा है उसी में आग लगी है। चालक ने तुरंत ट्रक की स्पीड को कम किया और साथ के साथ चलते ट्रक से कूद गये जैसे ही कूदे ट्रक पूरी तरह से जलने लगा। केमिकल की वजह से आग ने विकराल रुप ले लिया था और ट्रक पूरी से पिघल कर दो भागों में बंट गया। चालक ने बताया कि कि ट्रक में ड्रम रखे हुए थे, जिनमें केमिकल भरा हुआ था। बीच रास्ते न जाने कब केमिकल में आग लग गई, जो अचानक ही बढ़ती चली गई। इतनी बड़ी मात्रा में केमिकल भरा हुआ था कि ट्रक की लोहे की बनी बॉडी भी आग से कट गई। गुजरात के वापी से आ रहे इस ट्रक को मुक्तसर, पंजाब का विजय कुमार पुत्र धर्मपाल चला रहा था। उसे डेराबस्सी, अंबाला जाना था। बीकानेर में रणजीतपुरा से गोडू के बीच अचानक ट्रक में आग की लपटें उठने लगी। विजय को नीचे कूदन के बाद याद आया कि ट्रक में रुपए रखे हुए हैं, मोबाइल भी रह गया और कुछ कागजात भी।
तब तक ट्रक में आग इतनी जबर्दस्त लग चुकी थी कि वो अंदर जाने की हिम्मत नहीं कर पाया। रुपए और मोबाइल सहित सब कुछ जलकर राख हो गया।

 

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26