
नोखा शहर की रोड़ा इलाके में एक अजीबोगरीब वाक्य सामने आया






बीकानेर। नोखा शहर की रोड़ा रोड़ इलाके में एक अजीबोगरीब वाक्य सामने आया रोड़ा रोड पर बने मकान में एक सांड ना केवल घर में घुस गया बल्कि वह सीढ़ियों के रास्ते दो मंजिल ऊपर छत पर चढ़ गया। सांड सीधे दूसरी मंजिल की छत पर पहुंच गया। यहां पहुंचकर सांड जब इधर-उधर भागने लगा तब जाकर लोगों को इसका पता चला। इसके बाद लोग छत पर पहुंचे, लेकिन उन्हें देखकर सांड और अधिक भागने लगा। लोगों ने उसे उतारने के कई प्रयास किए, लेकिन नाकामयाब रहे।इसके बाद कुछ लोगों ने सांड को उतारने के लिए क्रेन का उपयोग करने की सलाह दी। जिस पर क्रेन बुलाई गई। छत पर कुछ लोगों ने सांड की आंखों पर पट्टी बांधी। इसके बाद उसे क्रेन से बांधा गया और नीचे उतारा गया।इस दौरान मौके पर आसपास के लोगों की
भारी भीड़ जमा हो गई थी। सांड को नीचे उतारने में रणजीत नाई, श्रवण लुहार, जगदीश बिश्नोई, राधेश्याम करनानी, कन्हैयालाल, हरिशंकर, ओमप्रकाश नाई, बाबूलाल सुथार आदि सांड को उतारने में मदद की।


