जेएनवीसी थाने में दर्ज अजीबो गरीब मामला बना चर्चा का विषय - Khulasa Online जेएनवीसी थाने में दर्ज अजीबो गरीब मामला बना चर्चा का विषय - Khulasa Online

जेएनवीसी थाने में दर्ज अजीबो गरीब मामला बना चर्चा का विषय

बीकानेर। शहर के जेएनवीसी थाने में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार जेएनवीसी थाना क्षेत्र में स्थित एक मकान में लगे पेड़ पौधों को देर रात को चार ऊंटे खा गये जिससे घर मालिक ने एसपी के सामने पेश होकर ऊंट मालिक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। बताया जा रहा है कि चार ऊंट पिछले कई दिनों से पटेल नगर से पॉलिटेक्निक कॉलेज क्षेत्र में आवारा घूमते रहते हैं। ये रास्ते के पेड़ों की पत्तियां खाते हैं। बीती रात इन ऊंटों ने एडवोकेट विजय दीक्षित के घर के बाहर लगे पेड़ों की पत्तियां खा ली। दीक्षित के सीसीटीवी में घटना कैद हो गई। दीक्षित ने एसपी शैलेन्द्र सिंह इंदोलिया से मिलकर अज्ञात ऊंट मालिकों के खिलाफ धारा 427 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज करने के लिए परिवाद दे दिया। चौंकिए मत, यह परिवाद महज पेड़ की पत्तियां खाने की वजह से नहीं दिया गया है बल्कि रात को सडक़ों पर घूम रहे गंभीर संकट के मद्देनजर दिया गया है। दरअसल, ऊंटों का लावारिस घूमना बेहद जानलेवा साबित हो सकता है। स्वतंत्रता के साथ घूम रहे ये ऊंट किसी की भी गर्दन उसके धड़ से अलग कर सकते हैं। बता दें कि ऊंट एक बेहद ख़तरनाक जानवर माना जाता है। पिछले वर्षी करमीसर निवासी के पालतू ऊंट ने सनक में अपने ही मालिक की गर्दन उसके धड़ से अलग कर दी थी। ऐसे अनेकों मामले देखें गए हैं जब ऊंटों ने लोगों को भारी नुकसान पहुंचाया है। ऐसे में ऊंट मालिकों द्वारा इस तरह से चार ऊंटों को एकसाथ सडक़ों पर खुले छोड़ देना बेहद ख़तरनाक है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26