नोखा सीओ रिश्वत प्रकरण में आया नया मोड़ , परिवादी अब बन गए आरोपी, जानिए कैसे ? - Khulasa Online नोखा सीओ रिश्वत प्रकरण में आया नया मोड़ , परिवादी अब बन गए आरोपी, जानिए कैसे ? - Khulasa Online

नोखा सीओ रिश्वत प्रकरण में आया नया मोड़ , परिवादी अब बन गए आरोपी, जानिए कैसे ?

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। नोखा सीओ महमुद खान रिश्वत प्रकरण में नया मोड़ सामने आया है। महमूद खान को ट्रैप करवाने वाले परिवादी बाप-बेटे पर दुष्कर्म क मुकदमा दर्ज हुआ है। ऐसे में परिवादी अब आरेपी बन गये है। दहेज हत्या के अन्तर्गत दर्ज धारा 304 के आरोपी पक्ष की बेटी ने परिवादी पक्ष के बाप-बेटे यानी अपने ससुर व देवर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। बता दें कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के यहां अपनी बेटियां ब्याह रखी थी। जिसमें एक पक्ष की बेटी ने जहर खाकर जान दी थी तब पीहर पक्ष ने हत्या का शक जताया था जिसमें पहले धारा 306 व बाद में पुष्टि होने पर 304 के तहत दहेज हत्या का मामला दर्ज कर जांच सीओ महमूद खान को सौंपी गई थी।

इस मामले में मृतका के पीहर वालों से उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी के बदले पचास हजार रूपये मांगे थे। जिसकी शिकायत एसीबी को करके पीडि़त पक्ष ने खान को ट्रैप करवा दिया था। खान अभी जेल में हैं। तो उसी मामले के आरोपियों की बेटी यानी मृतका की ननंद की शादी मृतका के भाई से हो रखी है। जिसमें में मृतका की ननंद ने अपने देवर व ससुर पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवाया है। मामले की जांच कार्यवाहक सीओ नोखा प्रवीण सुण्डा को दी गई है। बता दें कि महमूद खान के जाने के बाद नोखा सीओ का पद खाली था जिस पर श्रीडूंगरगढ़ सीओ सुण्डा को नोखा का अतिरिक्त प्रभार दिया हुआ है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26