Gold Silver

नहर मे गिरने से महिला की मौत पर आया नया मोड़, साले ने जीजा पर करवाया हत्या का मामला

बीकानेर। पांच दिन पूर्व खाजूवाला में एक बोलेरो गाड़ी के इंदिरा गांधी में गिर जाने के कारण हुई महिला की मौत के मामले में अब नया मोड़ आ गया है। जहां मृतका भाई ने अपने जीजा के खिलाफ हत्या करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। मामले की जांच कर रहे छत्तरगढ़ एसएचओ जय कुमार भादू ने बताया कि जयपुर के धानक्या निवासी आनंद सिंह पुत्र बजरंग सिंह राजपूत ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि सतासर निवासी सुरेन्द्र सिंह पुत्र हनुमानसिंह ने उसकी बहन को नहर में डूबोकर मार दिया। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। ज्ञात रहे कि, पांच दिन पूर्व खाजूवाला में तेज स्पीड से चल रही एक बोलेरो गाड़ी इंदिरा गांधी नहर में जा गिरी। इस गाड़ी में सत्तासर निवासी सुरेन्द्र सिंह व उनकी पत्नी संतोष कंवर सवार थे। हादसे में सुरेन्द्र सिंह जैसे-तैसे कर नहर से बाहर निकल गया, लेकिन संतोष कंवर नहीं निकल पाई जिसके कारण उसकी मौत हो गई।

Join Whatsapp 26