
वाहन चोरों के लिए नये पार्किग स्थल बना अड्डा, आये दिन होते है वाहन पार





बीकानेर। जिला प्रशासन ने केईएम रोड़ पर वन वे रास्ता करके नो वाईकिल जोन घोषित कर रखा है कि कोई भी दुकानदार या उपभोक्ता अपने वाहन दुकान के आगे नहीं खड़ा करके पार्किग स्थल रतन बिहारी पार्क के पीछे बनाई है वहीं खड़ा करके बाद में सामान लेवें। लेकिन नई पार्किग स्थल पर कोई गार्ड व सीसीटीवी नहीं होने से पार्किग स्थल से आये दिन वाहन पार हो रहे है। बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल राजू मेहरा ने बताया कि बुधवार को प्रेम नामक युवक की मोटरसाइकिल रतन बिहारी पार्क से पार हो गई। इसकी रिपोर्ट कोटगेट पुलिस थाने में दर्ज करवाई है। अगर समय रहते प्रशासन ने कोई उचित व्यवस्था नहीं की तो चोरों के हौसलें ओर बुलंद हो जायेंगे। प्रशासन को जल्द ही कोई गार्ड व सीसीटीवी कैमरे लगवाने चाहिए।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |