Gold Silver

मकान में तूड़ी और डीजल के ड्रमों में लगी भीषण आग

मकान में तूड़ी और डीजल के ड्रमों में लगी भीषण आग

सूरतगढ़ । सूरतगढ़ सर्किल के राजियासर थाना क्षेत्र के गांव सांवलसर में सोमवार को एक घर में भीषण आग लग गई। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद दमकल और जेसीबी की सहायता से आग पर काबू पाया गया। आग की सूचना मिलते ही राजियासर थाना पुलिस और थर्मल की दमकल मौके पर पहुंचे। जानकारी के अनुसार शाम के समय गांव में गहरे काले धुएं का गुबार छाया देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो तूड़ी और पास ही रखे डीजल के ड्रम धू-धू कर जल रहे थे। इस पर ग्रामीणों ने अपने स्तर पर टैंकरों के जरिए आग बुझाने का प्रयास किया। साथ ही पुलिस और दमकल को घटना की जानकारी दी गई। इसके बाद सूरतगढ़ तथा थर्मल से पहुंची दमकलों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया।

वहीं ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार गांव में कुछ लोग अवैध पेट्रोलियम का धंधा करते है और पुलिस व अन्य विभाग की नजर से बचाने के लिए जहां तहां भंडारण कर देते हैं। गांव के आबादी क्षेत्र में अवैध पेट्रोलियम पदार्थ का भंडारण होने से आगजनी से हादसे का भय रहता है। लेकिन अवैध धंधा करने वालों के रुसुख के चलते कोई शिकायत भी नहीं करता है। राजियासर थाना क्षेत्र में आगजनी की कई बड़ी घटनाएं पहले भी हो चुकी है। हालांकि आगजनी कि इस घटना के पीछे क्या कारण रहे इसका खुलासा नहीं हो पाया मगर जानमाल का नुकसान होने से बचाव हो गया।

Join Whatsapp 26