बड़ी संख्या में PBM अस्पताल पहुंच रहे हैं रोगी, कलक्टर और SP ने मरीजों के जाने हालचाल - Khulasa Online बड़ी संख्या में PBM अस्पताल पहुंच रहे हैं रोगी, कलक्टर और SP ने मरीजों के जाने हालचाल - Khulasa Online

बड़ी संख्या में PBM अस्पताल पहुंच रहे हैं रोगी, कलक्टर और SP ने मरीजों के जाने हालचाल

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में फूड पॉयजनिंग होने से करीब सौ लोग बीमार हो गए। इन लोगों ने एक विवाह समारोह में मंगलवार दोपहर भोजन किया था, जिसके बाद शाम तक इनकी तबीयत बिगड़ गई। श्रीडूंगरगढ़ सीएचसी पर अब तक 96 रोगी पहुंच चुके हैं, जबकि गंभीर रूप से बीमार हुए एक दर्जन बारातियों को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया गया है।जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल और पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने मंगलवार देर रात पीबीएम के बच्चा अस्पताल पहुंचकर श्रीडूंगरगढ़ के मोमासर बास में फूड प्वाइजनिंग के बाद यहां रेफर किए गए मरीजों के हाल-चाल जाने। उन्होंने चिकित्सकों को सभी मरीजों का बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए। साथ ही यहां भर्ती मरीजों की परिजनों से बातचीत की। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) अरुण प्रकाश शर्मा तथा पीबीएम अधीक्षक डॉ. परमिंदर सिरोही सहित अन्य चिकित्सक मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26