
चाय बनाते समय होटल में लगी आग, बड़ा विस्फोट होने से बचा







बीकानेर। जिले के नोखा थाना क्ष्ेत्र के पांचू इलाके में शुक्रवार सुबह अचानक एक चाय की होटल में आग लग जाने से हडक़ंप मच गया। ग्रामीणों ने आग की लपटे उठाती देखे आग को बुझाने के लिए भागे उनके साथ पुलिस के जवानों ने भी आग पर काबू पाने के लिए मौके पर पहुंचे और होटल के अंदर गैस से भरे सिलेंडों को पहले बाहर निकाले। एसएचओ विकास बिश्नोई ने बताया कि इलाके में चाय की होटल है जहां पर अचानक आग लग जाने से होटल संचालक घबरा गया था उसके बाद ग्रामीण व पुलिस के जवानों ने मौके पर पहुंच कर आग बुझाने के प्रयत्त्न किये और भरे हुए सिलेडर बाहर निकाल कर एक बडा हादसा होने से बचाया। लेकिन इस आग में होटल का छप्पर व अन्य सामान जलकर राख हो गया।


