टाटा सोलर पॉवर प्लांट उदट में डंपर की चपेट में आया एक बालक - Khulasa Online टाटा सोलर पॉवर प्लांट उदट में डंपर की चपेट में आया एक बालक - Khulasa Online

टाटा सोलर पॉवर प्लांट उदट में डंपर की चपेट में आया एक बालक

तेहनदेसर ने कम्पनी से जायज की मुआवजे की रखी मांग –
खुलासा न्यूज,बीकानेर। कोलायत इन दिनों सोलर प्लांट्स का हब बनता जा रहा है ऐसे में स्थानीय लोगों के लिए रोजगार में तो बढ़ोतरी हो रही है किंतु दुर्घटनाएं भी बदस्तूर जारी है।एक ऐसी ही घटना बुधवार शाम को उदट ग्राम में घटी जिसमें टाटा सोलर पॉवर प्लांट के एक भारी वाहन ने 12 साल के मासूम बालक ओमसिंह को अपनी चपेट में ले लिया जिस पर बीकानेर में पीबीएम अस्पताल में ईलाज के दौरान बालक ने दम तोड़ दिया।भाजपा आईटी सेल के जिलाध्यक्ष डूंगरसिंह तेहनदेसर ने इस सम्बन्ध में जिला कलेक्टर नमित मेहता से बात कर अवगत करवाया की टाटा सोलर कम्पनी ने कार्य शुरू करने से पहले गांव वालों से लिखित में इकरारनामा किया था कि भारी वाहन गांव के बायपास निकलेंगे साथ ही 15 दिनों में बायपास सड़क बना दी जाएगी, लेकिन स्थानीय प्रशासन, पुलिस आदि से मिलीभगत के चलते सड़क 2 माह बीत जाने के बाद भी नहीं बनी जिस कारण बुधवार शाम को कम्पनी के डम्पर ने गांव के बीच विद्यालय के पास ओमसिंह को तेजगति से चलने के कारण चपेट में ले लिया और वह अकाल मृत्यु का शिकार हो गया।तेहनदेसर ने जिला कलक्टर से उनके परिजनों को उचित मुआवजा एवं एक आदमी को कम्पनी में पुख्ता नोकरी देने की मांग रखी।इसके पूर्व गुरुवार को पीबीएम मोर्चरी पर शव रखकर उदट कोलायत के ग्रामीणों के न्याय के लिए प्रदर्शन भी किया, इस पूरे प्रकरण पर डूंगरसिंह तेहनदेसर एवं करणी सिंह उदट ने पूर्व सिंचाई मंत्री देवीसिंह भाटी को दूरभाष पर अवगत करवाया, भाटी भी परिजनों को मुआवजे एवं कम्पनी की हठधर्मिता के विरुद्ध उच्चाधिकारियों के सम्पर्क में है।सूचना मिलने तक मृतक के परिजनों ने मोर्चरी से पोस्टमार्टम कर शव उठा लिया एवं उदट में ही कम्पनी दफ्तर के बाहर मृतक का शव रखकर प्रदर्शन करने की बात कही।इस पूरे प्रकरण की एफआईआर चाखू पुलिस थाना जोधपुर जिले में परिजनों के द्वारा दर्ज करवाई गई है।
गौरतलब है कि स्थानीय प्रशासन से मिलीभगत के चलते सोलर प्लांट्स में सेफ्टी फीचर, नियमावली आदि का कोई बंदोबस्त नहीं है जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होने से ग्रामीण की जिन्दगियां लील रही है, जानकारों की माने तो बड़े रसूखदार लोगों के शामिल होने से प्रशासन भी कोई कार्यवाही नहीं कर पाता है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26