
मतगणना के बीच बीकानेर से एक आई बड़ी खबर सामने,भिडऱवाले के समर्थन लडक़ों ने खालिस्तान का पर्दा लगाकर लगाया कैंप, देखे वीडियों






मतगणना के बीच बीकानेर से एक आई बड़ी खबर सामने,भिडऱवाले के समर्थन लडक़ों ने खालिस्तान का पर्दा लगाकर लगाया कैंप, देखे वीडियों
बीकानेर। एक तरफ जहां मतगणना चल रही है तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस लाइन चौराहे पर पंजाब के कुछ लडक़े भिंडरवाले के समर्थन में कैंप लगा कर बैठ गये और पर्दा भी लगा रखा था। मजे की बात यह है कि आखिर बीकानेर की पुलिस कहां है जहां मुख्य सडक़ पर बाहरी लडक़े आकर भिंडरवाले के समर्थकों ने खालिस्तान का पर्दा लगाकर कैंप लगाकर बैठ गये और पुलिस को नजर ही नहीं आया जबकि उनका टैंट पुलिस की दिवार से चिपका हुआ है और पुलिस को नजर ही नहीं आया है। भिंडरवाले ने ही खालिस्तान बनाने की आह्वान किया था बीकानेर में इस तरह की घटना सामने आती है बड़ी घटना है इसके पीछे क्या कारण है उनका की उन्होंने बीकानेर में ही क्यों टैंट लगाया। जबकि पुलिस अधीक्षक व आईजी ने चुनावों की मतगणना के दौरान सुरक्षा के कड़े निर्देश दे रखा था। लेकिन पंजाब के लडक़े बीकानेर आते है और इतना बड़ा टैंट लगाकर सेवा कर दी आखिर पुलिस की नजर में क्यों नहीं आया। इस तरह से बीकानेर में कोई बाहरी व्यक्ति आकर किसी भी बड़ी घटना को अजांम देकर भाग सकता है। पुलिस को जब इसकी शिकायत की तो मौके पर सदर पुलिस पहुंची और सभी पंजाब के लडक़ों को सदर थाने लेकर आई है जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। धीरज बडग़ुर्जर व आशुतोष भाटी ने कहा इस तरह की कोई घटना बीकानेर बर्दास्त नहीं करेंगा।
वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे।


