Gold Silver

बीकानेर में इन विधानसभा की गणना हुई पूरी, यहां प्रत्याशी इतने हजार वोटों से आगे

बीकानेर में इन विधानसभा की गणना हुई पूरी, यहां प्रत्याशी इतने हजार वोटों से आगे
बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र की 14 राउंड की गिनती पूरी हो गई है। यहां भाजपा को 46665 वोट मिले है और कांग्रेस को 53023 वोट मिले है। श्रीडूंगरगढ़ में कांग्रेस आगे रही है। श्रीडूंगरगढ़ से 15वां राउंड भी पूरा हो गया है जिसमें अर्जुनराम को 49550 वोट मिले है वहीं गोविंदराम को 57318 वोट मिले है। यहां से 15वां राउंड पूरे होने पर कांग्रेस के गोविंदराम 7768 आगे है। इसी प्रकार लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना पूरी हो गई है और यहां से 2000 वोटो से कांग्रेस आगे रही है। वहीं दसवें राउंड में अब तक कुल 658982 मतों की गिनती हुई है। वहीं बता देवें कोलायत से 20 राउंड की गिनती पूरी हो गई है और पूरे क्षेत्र से भाजपा को मात्र 2000 वोटों से बढ़त मिली है। गोविंदराम ने कोलायत में भाजपा को जबरदस्त टक्कर दी है। चर्चा हार जीत की नहीं वरन टक्कर की अधिक हो रही है।

: ग्यारहवें राउंड तक
भाजपा 3,67,748
कांग्रेस 3,27,877
कुल गिने गए वोट 7,21,305
खाजूवाला 17वां चरण
बीजेपी 1924
कांग्रेस 1453
बारहवें राउंड तक
भाजपा 4,01,034
कांग्रेस 3,58,595

अब तक गिने गए कुल मत 7,87,821
Bikaner East
15th round
Bjp – 5314
Cong- 5082

तेरहवें राउंड तक कुल
भाजपा: 4,33,615
कांग्रेस: 3,87,461

अब तक गिने गए कुल वोट: 8,51,713

Join Whatsapp 26