
नहर में मिले युवक- युवती के शव, प्रतियो्रगी परीक्षा की कर रहे थे तैयारी






श्रीगंगानगर। एक साथ प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में जुटे युवक और युवती ने शक्रवार देर शाम श्रीगंगानगर के कालूवाला गांव के पास नहर में कूद कर जान दे दी। दोनों पंजाब के रहने वाले थे और वहां एक थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज है। दोनों ने जान देने से पहले एक-दूसरे को आपस में बांधा और फिर नहर में कूद पड़े। जवाहर नगर पुलिस ने इन्हें बाहर निकलवाया और आसपास के थानों को सूचना दी। आसपास के इलाके में गुमशुदा व्यक्तियों के बारे में जानकारी जुटाई गई। इस पर पंजाब से एक युवक और युवती के घर से लापता होने की जानकारी मिली।
दोनों के परिजन शुक्रवार को श्रीगंगानगर पहुंचे और शवों की शिनाख्त की। दोनों शवों को जांच के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। हालांकि परिजनों ने दोनों के नहर में गिरने के कारणों के बारे में किसी प्रकार की कोई आशंका व्यक्त नहीं की है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची जवाहर नगर थाना पुलिस ने शवों को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया था। परिजन आए तब शिनाख्त होने पर उन्हें सौंपे गए।
दोनों कर रहे थे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी
जवाहर नगर थाना के एएसआई मोहन कुमार ने बताया कि युवक देवेंद्र कुमार और युवती किरणा के शव कालूवाला के पास नहर में मिले हैं। पंजाब के कुलखेड़ा के रहने वाले दोनों युवक युवती की पहचान के लिए इलाके के थानों में सूचना दी गई। इस पर गांव कुलखेड़ा से लापता हुए युवक और युवती के परिजन श्रीगंगानगर पहुंचे और शवों की पहचान की। परिजनों ने दोनों के नहर में गिरने को लेकर कोई खुलासा नहीं किया। परिजनों ने बताया कि दोनों पंजाब में साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे थे।


