
बुजुर्ग ने ट्रेन से कटकर दे दी जान






खुलासा न्यूज,बीकानेर। शहर के लालगढ़ रेलवे स्टेशन के पास एक बुजुर्ग ने ट्रेन के आगे आकर अपनी जान दे दी। मिली जानकारी के अनुसार जीआरपी पुलिस को रेल पटरियों पर शव मिलने की सूचना मिली। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीबीएम स्थित मोर्चरी में रखवाया। पता चला है कि मृतक पुलिस लाइन के सामने रहने वाला 60 वर्षीय दाऊदयाल व्यास था। जो रेलवे से सेवानिवृत कर्मचारी था। इसके पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। बताया जा रहा है कि रूपयों के लेनदेन के चलते दाऊदयाल ने आत्महत्या कर ली। इस सुसाइड नोट में चार-पांच जनों के नाम भी लिखे है।


