खुलासा आयोजित कर रहा है करवा चौथ प्रतियोगिता,पाएं ढेरों पुरस्कार

खुलासा आयोजित कर रहा है करवा चौथ प्रतियोगिता,पाएं ढेरों पुरस्कार

खुलासा न्यूज,बीकानेर। पति की लंबी उम्र की कामना के साथ करवा चौथ व्रत करने वाली महिलाओं के लिये इस वर्ष के करवा चौथ व्रत को खुलासा कुछ खास बनाने जा रहा है। खुलासा न्यूज पोर्टल की ओर से करवा चौथ व्रतधारी महिलाओं के लिये अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित करने जा रहा है। जिसमें भागीदारी निभाकर ढ़ेरों पुरस्कार जीतने का मौका मिलेगा। बेस्ट कपल,बेस्ट ब्यूटी,बेस्ट डे्रसेज,बेस्ट फोटोजनिक,बेस्ट स्माइल सहित कुछ ओर प्रतियोगिताएं होगी। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली प्रतिभागी खुलासा के फेसबुक पेज और खुलासा के वाट्सएप वूमन ग्रुप का सदस्य होना अनिवार्य है। अगर कोई महिला खुलासा के फेसबुक पेज व वाट्सएप वूमन ग्रुप का सदस्य नहीं बना है तो वे जल्द ही इसके सदस्य बनकर प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते है। प्रतियोगिता के विजेताओं को बेस्ट कपल 5100,2100,1100 का नकद पुरस्कार,बेस्ट डे्रसेज के विजेताओं को साडिय़ां,बेस्ट ब्यूटी यूक्लिन लॉडरी की ओर तीन हजार रूपये तक ड्राइक्लीन फ्री तथा बेस्ट फोटोजनिक,बेस्ट स्माइलको भी आकर्षक पुरस्कार दिएं जाएंगे। प्रतिभागी अपनी एन्ट्री khulasaonline@gmail.com,9929669830,9352215595,पर भेज सकते है।

 

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |