
अनियंत्रित होकर राजमार्ग पर पलटा कोयले से भरा ट्रक





बीकानेर। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 62 पर सूरतगढ़ की तरफ लालेरा के पास कोयले से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में खलासी के हल्की चोटें आई है।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर करीब चार बजे लालेरा बस स्टेण्ड के पास बीकानेर से गंगानगर की तरफ जाते हुए कोयले से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया।कोयले से भरा ट्रक बीकानेर से गंगानगर की ओर जा रहा था। लालेरा के पास सामने से एक ट्रक बड़ी गफलत पूर्वक तरीके से लापरवाही से सामने से हवा में झूलते हुए आ रहा था। उससे बचाने के चक्कर में चालक ने ट्रक को बचाया। जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। कोयला सड़क पर बिखर गया। सूचना मिलने पर महाजन पुलिस मौके पर पहुंची और चालक व खलासी को प्राथमिक उपचार के लिए महाजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेजा गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी भी दे दी गई। पुलिस ने हाइड्रो की मदद से ट्रक को राजमार्ग से हटवा कर बाधित आवागमन को सुचारू करवाया।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



