बीकानेर में ये क्या बोल गये भाजपा प्रदेशाध्यक्ष कि बना है चर्चा का विषय

बीकानेर में ये क्या बोल गये भाजपा प्रदेशाध्यक्ष कि बना है चर्चा का विषय

खुलासा न्यूज,बीकानेर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि गहलोत जिस तरह सरकार चला रहे है,वैसे तो शंकर बहुरूपिया भी सरकार चला सकता है। सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता में पूनिया ने कहा कि आमतौर पर सरकार निर्माण के साथ लोग उनसे किये वादों को पूरी करने की उम्मीद रखती है। तीन वर्षों में सरकार ने जनता से किये वादों को भी पूरा नहीं किया। न तो किसानों का कर्जा माफ हुआ और न ही बेरोजगारों को भत्ता मिल रहा है। जनघोषणा पत्र में कांग्रेस ने कहा कि हम को सुरक्षा प्रदान करेंगे। लेकिन राजस्थान अपराधों की संख्या बढ़ है। जिसका परिणाम सामने है कि अब तक तीन वर्षों में 6 लाख 13 हजार मुकद्दमें दर्ज हुए है। यहां दलितों पर अत्याचर भी लगातार बढ़े है। जो कानून व्यवस्था की पोल खोल रही है। अपराधों को रोकने में सरकार नाकाम साबित हुई है। सीएम के खुद के गृह क्षेत्र में अपराधों का गढ़ बन गया है। रीट की परीक्षा को लेकर पूनियां ने कहा कि नकलीस्तान के रूप में राजस्थान की पहचान होने लगी है। परीक्षा आयोजित करने में गिनिज बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड नकल में बनाया है। सीएम पर पूछे गये सवाल का जबाब देते हुए कहा कि 2023 में पार्टी का विधायक दल तय करेगा। पार्टी अध्यक्ष होने के नाते मेरा दायित्व पार्टी ज्यादा सीटें जीतकर आएं और भाजपा की राजस्थान में सरकार बने। बाकी मुख्यमंत्री कौन बनेगा यह विधायक दल ही तय करेगा।पत्रकार वार्ता में जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह,देहात अध्यक्ष ताराचंद सारस्वत,सत्यप्रकाश आचार्य,अशोक प्रजापत सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद थे। इससे पहले अनेक जगहों पर प्रदेशाध्यक्ष का भव्य स्वागत किया गया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |