
डूडी के भतीजे के नाम से धोखाधड़ी करने का प्रयास, बैक की सूझबूझ आई काम, नहीं तो 24 लाख हो जाते पार






बीकानेर। कांग्रेस नेता व पूर्व नेता प्रतिपक्ष के भतीजे के नाम से बैक में धोखाधड़ी होते होते बच गई। जानकारी के अनुसार शहर के जस्सूसर गेट स्थित पंजाब नेशनल बैक में नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी के भतीजे की कंपनी से करीब 24 लाख रुपए की धोखाधड़ी होती होती बच गई यह सब बैक की सक्रियता के कारण हुआ नहीं तो 24 लाख रुपये की चपत लग जाती। इसको लेकर नयाशहर पुलिस थाने में रिपोर्ट दी गई है। बताया जा रहा है बैक में एक फोन आया और उसने अपना नाम अतुल डूडी बताया और कहा कि एक खाते में 24 लाख रुपये डाल दो। लेकिन बैक ने कहा कि एक ईमेल करने और चैक भेजने के लिए कुछ ही देर में ईमेल पर एक लेटर आग गया जिसमें पूरी जानकारी जिसके खाते में राशि डालनी है और साथ में चैक भी भेज दिया। चैक ड्यूनेक ऑटो मोबाइल और उसे पर सुशीला के हस्ताक्षर भी थे। जब बैक मैनेजर ने कॉल करने वाले से बात की तो अज्ञात व्यक्ति की बातों से बैक मैनेजर को शक हुआ। उन्होने तुरंत ही अतुल से संपर्क किया और पैमेंट के बारे में जानकारी चाही तो उन्होंने मना कर दिया और कहा मैने किसी को रुपये के लिए नही बोला। इस पर बैक ने अज्ञात युवक को पैमेंट नहीं किया। इसको लेकर एक रिपोर्ट पुलिस को दी गई है। बैक कर्मचारियों की सूझबूझ से बच गये 24 लाख रुपये।


