
अगर आपके घर में किसी को डेंगू हो गया है तो यहां होती है नि:शुल्क जांच






खुलासा न्यूज,बीकानेर। शहर में बढ़ते डेंगू के प्रकोप से अब चिकित्सा विभाग के हाथ पांव फूलने लगे है। जिसको देखते हुए कुछ स्वास्थ्य केन्द्रों पर भी व्यवस्था चाक चौबंद की जा रही है। बांठिया चौक स्थित सूरजमल विमल सिंह बांठिया रोग निदान केन्द्र पर शहर में बढ़ते डेंगू के प्रकोप को देखते हुए अनूठी पहल करते हुए डेंगू व सीबीसी की नि:शुल्क जांच की व्यवस्था की गई है। केन्द्र के डॉ विजय शांति बांठिया ने बताया कि डेंगू से शहर में मरीजों की तादात दिनों दिन बढ़ती जा रही है। जिसे देखते हुए सूरजमल विमल सिंह बांठिया रोग निदान केन्द्र ने ऐसे रोगियों को राहत प्रदान करते हुए डेंगू व सीबीसी की नि:शुल्क जांच के साथ साथ 24 घंटे चिकित्सकीय व्यवस्था व केन्द्र पर रोगी को भर्ती की सुविधा प्रदान की गई है।


