त्योहार पर ही याद आता है शुद्ध के लिये युद्ध अभियान - Khulasa Online त्योहार पर ही याद आता है शुद्ध के लिये युद्ध अभियान - Khulasa Online

त्योहार पर ही याद आता है शुद्ध के लिये युद्ध अभियान

जयनारायण बिस्सा
खुलासा न्यूज,बीकानेर। एक बार फिर त्योहारी सीजन आते ही स्वास्थ्य विभाग को मिलावट के खिलाफ अभियान की याद आ गई है। दिवाली के मद्देनजर गुरूवार से यह अभियान शुरू किया गया लेकिन वस्तुस्थिति यह है कि वर्ष के अधिकांश माह विभाग को शहर में हो रही मिलावट की याद ही नहीं आती। इस स्थिति में बजाय इसके कि विभाग कोई व्यवस्था बैठाए अधिकारी भी मजबूरी जता रहे हैं। उनका कहना है कि एक खाद्य निरीक्षक के भरोसे संभाग मुख्यालय पर यह अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे में हम कार्रवाई करें तो कैसे। वर्ष के दौरान अब तक जो कार्रवाई की गई है, वह भी बेहद कम है। इस पर स्थिति यह है कि यदि किसी संस्थान का सैंपल भर भी लिया जाए तो भी कार्रवाई बस नाम की होती है। स्थिति यह होती है कि जिस त्योहारी मौसम के मद्देनजर अभियान शुरू किया जाता है, कार्रवाई में सैंपल की रिपोर्ट आते-आते त्योहारी सीजन बीत जाता है और अधिकांश संस्थान मिलावटी वस्तुएं बेचकर ही त्योहारों में मुनाफा कमा लेते हैं। मजे की बात यह है कि 4 नवम्बर तक चलने वाले इस अभियान के बीच विभाग के सामने मौसमी बीमारियां भी चुनौती बनी हुई है।
एक दिन में पांच से दस संस्थानों पर कार्रवाई
विभागीय कार्रवाइयों की बात करें तो इस बार भी त्योहारी सीजन में एक दिन में महज पांच से दस सैंपल लेने की बात कहीं गई है। यदि शहर में खाद्य पदार्थ की दुकानों की बात करें तो इनकी बड़ी संख्या है। ऐसे में अभियान त्योहार से केवल दस दिन पहले शुरू किया गया है, इस दौरान प्रतिदिन दस सैंपल लेने पर कार्रवाइ महज नाम की ही हो पाएंगी।
आधा अधूरा स्टाफ
स्थिति है कि संभाग मुख्यालय पर जो खाद्य निरीक्षक मौजूद है, उसके पास कई अन्य काम भी हैं। ऐसे में स्टाफ के अभाव में कार्रवाई करने तो दूर की बात है। त्योहारी सीजन में भी स्टाफ की कमी के कारण जिन मिलावटखोरों की दुकानों के सैंपल लिये जाते है। उनकी पर्याप्त जांच भी नहीं होती है।
स्टाफ की कमी से कामकाज प्रभावित
हमारे पास स्टाफ की कमी है। ऐसे में सरकार का यह अहम अभियान प्रभावित होता है। फिर भी विभाग की ओर से अभियान को सफल बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगे।
-डॉ. ओ पी चाहर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26