Gold Silver

तीन उपनिरीक्षको का किये तबादले, पवन कुमार होंगे जामसर थानाधिकारी

बीकानेर। जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चन्द्रा ने गुरुवार को एक आदेश जारी तीन उपनिरीक्षक का तबादले किये है। जिसमें पवन कुमार मुक्ताप्रसाद थाना नयाशहर से थानाधिकारी जामसर, धर्मेन्द सिंह पुलिस थाना बीछवाल से थानाधिकारी गजनेर वहीं हंसराज धानक पुलिस थाना नाल से थानाधिकारी पुलिस थाना कोलायत लगाया गया है। पुलिस अधीक्षक ने अपने आदेशों में लिखा है सभी अपनी उपस्थित अविलम्ब नवपदस्थापन पर देंवें।

Join Whatsapp 26