पुलिस भर्ती की तैयारी कर था 21 वर्षीय युवक, दौड़ते समय हार्ट फेल होने से हुई मौत - Khulasa Online पुलिस भर्ती की तैयारी कर था 21 वर्षीय युवक, दौड़ते समय हार्ट फेल होने से हुई मौत - Khulasa Online

पुलिस भर्ती की तैयारी कर था 21 वर्षीय युवक, दौड़ते समय हार्ट फेल होने से हुई मौत

श्रीगंगानगर। राजस्थान और पंजाब पुलिस में सब इंस्पेक्टर पद की भर्ती के लिए तैयारी कर रहे युवक की हार्ट फेल होने से मौत हो गई है. हादसा बुधवार अलसुबह खेल मैदान पर दौड़ते समय हुआ. उसे अचेत अवस्था में जिला अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. युवक के पिता की रिपोर्ट पर कोतवाली थाना में मर्ग दर्ज की गई है. घटना के समय वह कोच व अन्य खिलाडिय़ों के साथ 400 मीटर रेस लगा रहा था. एसआई रोहिताश पूनिया मामले की जांच कर रहे हैं.
जांच अधिकारी एसआई पूनिया के मुताबिक जैतसर के निकट एक एफडीएम चक में ढाणी निवासी 21 वर्षीय अजय बिश्नोई तीन साल से अपने मामा के साथ श्रीगंगानगर में रहकर पंजाब और राजस्थान पुलिस में एसआई के लिए तैयारी कर रहा था. वह रोज सुबह दौडऩे की प्रेक्टिस करता था. बुधवार को सुबह करीब पांच बजे खालसा कॉलेज के खेल मैदान में प्रैक्टिस कर रहा था.
फिजिकल एक्सरसाइज के कोच हायर किया था
परिजनों ने उसके लिए फिजिकल एक्सरसाइज का कोच भी हायर किया हुआ था. घटना के समय वह कोच व अन्य खिलाडिय़ों के साथ 400 मीटर रेस लगा रहा था. इसी दौरान उसकी सांस फूलने लगी और वह मैदान पर ही गिर पड़ा. कोच और अन्य खिलाडिय़ों की मदद से उसे तत्काल ही जिला अस्पताल ले जाया गया. वहां इमरजेंसी इकाई में डॉक्टरों ने भी काफी प्रयास किए. लेकिन हार्ट फेल हो जाने से उसकी मृत्यु हो गई.
कोरोनरी आर्टरी में ब्लॉकेज हार्टअटैक का कारण
युवक के पिता भूपराम बिश्नोई की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज की गई है. पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. एक्सपर्ट डॉक्टरों के मुताबिक कोरोनरी आर्टरी में ब्लॉकेज और हार्ट अटैक अचानक मौत का प्रमुख कारण होती है. कोरोनरी आर्टरी में अगर ब्लॉकेज हो तो हार्ट अटैक और अचानक मौत का खतरा 20 प्रतिशत ज्यादा हो जाता है. उन्होंने बताया कि कई बार ऐसा देखने में आया है कि टेंशन होने पर, एक्सरसाइज करते समय, दौड़ते वक्त अचानक से हार्ट अटैक हो जाता है.
मौत अचानक नहीं होती, बीमारी पल रही होती है
कार्डियो एक्सपर्ट ने बताया कि जिम, रनिंग करने से पहले एक बार अपना फिजिकल चेकअप जरूर करवा लेना चाहिए. ताकि पता चल सके कि आपको कहीं कोई बीमारी तो नहीं है. कई बार बीमारी अंदर-अंदर पल रही होती है लेकिन हमें पता नहीं चलता. कई बार सुना होगा कि कोई इंसान रात को बिलकुल ठीक हंसते खेलते हुए सोया था, उसे कोई तनाव या अवसाद नहीं था, लेकिन वो सुबह नहीं उठा. एकदम फिट दिखने वाला 30 साल का व्यक्ति ट्रेडमिल पर दौड़ रहा था, अचानक उसकी मौत हो गई. ये सब अचानक से नहीं होता है, कहीं ना कहीं पहले से उन्हें कोई परेशानी रहती है, जिसका उन्हें पता नहीं चलता.

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26