
नोखा पुलिस की किस्मत अच्छी की फरार अभियुक्त पकड़ा गया






बीकानेर। चोरी के मामले में गिरफ्तार अभियुक्त पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। जानकारी के अनुसार अभियुक्त टुनटुन कुमार को पुलिस मेडिकल के लिए अस्पताल लेकर जा रही थी तभी अचानक आरोपी ने पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया। आरोपी के फरार होने से एकबारगी तो पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। नोखा पुलिस ने तुरंत तत्परता दिखाते हुए सीओ नेमसिंह चौहान व थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद सहित पूरा थाना अभियुक्त को खोजने निकल गया नोखा के रेलवे स्टेशन बस स्टैण्ड व अन्य जगहों पर खोजा बाद में जानकारी मिली कि अभियुक्त नोखा से बीकानेर जाने वालीे बस मे बस बैठ गया है तो पुलिस ने रासीसर के पास अभियुक्त को दबोच लिया।


