नवरात्र में कल इस मुहुर्त में पूजा करना होगा श्रेष्ठ - Khulasa Online नवरात्र में कल इस मुहुर्त में पूजा करना होगा श्रेष्ठ - Khulasa Online

नवरात्र में कल इस मुहुर्त में पूजा करना होगा श्रेष्ठ

बीकानेर। शक्ति की आराधना के महापर्व नवरात्र की शुरुआत गुरुवार से हो रही है। घरों से लेकर मंदिरों तक हर जगह मां के स्वागत की तैयारियों का जोर है। नवरात्र के आठ दिनों तक मंदिरों और घरों में मां भगवती की आराधना होगी। खास बात यह है कि आठ दिन के नवरात्र में पांच दिन विशेष योग बन रहे है। जो मां भगवती की आराधना करने वाले भक्तों को विशेष फल देने वाले होंगे। साथ ही खरीदारी के लिए भी शुभ रहेंगे। इनमें रवियोग, राजयोग, कुमार योग, सर्वार्थसिद्धि योग का संयोग रहेगा। नवरात्र की खरीदारी के कारण बाजारों में रौनक दिखाई देने लगी है।
घट स्थापना का मुहुर्त
पंडित कृष्ण मुरारी मिश्रा के अनुसार घट स्थापना का मुहूर्त प्रात:काल 6:20 से 8:00तक, शुभ का चौघडिया का दूसरा मुहूर्त प्रात 11 बजे से 1.00 बजे तक लाभ व अभिजीत मुहुर्त में करना श्रेठ रहेगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26