
निजी संस्थाओ में महात्मा गाँधी-शास्त्री जयन्ती के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित हुए






बीकानेर ।बेसिक पी जी महाविद्यालय में गांधी जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत छात्र छात्राओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। इसमें महाविद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं एवं व्याख्याताओं द्वारा अपने देश को आगे बढ़ाने के लिए स्वच्छता को प्राथमिकता के तौर पर रखने एवं एक संकल्प के रूप में स्थापित करने तथा अपने से जुड़े अन्य लोगों को भी स्वच्छता की अहमियत बताने पर जोर दिया। इस दौरान होवर फॉर नेशन संस्था के संस्थापक सीए सुधीश शर्मा ने समस्त छात्र छात्राओं एवं व्याख्याताओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई, इस शपथ में अपने गांव देश, शहर, स्कूल, कॉलेज, मोहल्ला एवं आसपास के लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित करने तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को साकार करने एवं महात्मा गांधी के सपने को आज के भारत से जोडऩे का सब लोगों ने संकल्प लिया। महाविद्यालय की प्रबंध समिति के अध्यक्ष राम जी व्यास ने स्वच्छता को आत्मनिर्भरता से जोड़कर भारत को विश्व गुरु बनाने के मार्ग प्रशस्त करने की बात कही।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती माधुरी पुरोहित थी, मंच का संचालन डॉ रमेश पुरोहित ने किया एवं महाविद्यालय के व्याख्याताओं वासुदेव पवार, सौरभ महात्मा, मीनाक्षी पुरोहित, वर्षा पुरवा, डॉक्टर रोशनी शर्मा, संध्या व्यास, मुकेश ओझा, आदि ने अपनी भागीदारी निभाई


