नालन्दा में महात्मा गाँधी-शास्त्री जयन्ती का आयोजन - Khulasa Online नालन्दा में महात्मा गाँधी-शास्त्री जयन्ती का आयोजन - Khulasa Online

नालन्दा में महात्मा गाँधी-शास्त्री जयन्ती का आयोजन

नालन्दा में महात्मा गाँधी-शास्त्री जयन्ती का आयोजन
बीकानेर । नालन्दा पब्लिक सी.सै. स्कूल की राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई एवं करूणा क्लब के तत्वाधान में गांधी शास्त्री जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक अंहिसा-करूणा सप्ताह के रूप में मनाया जायेगा। करूणा अंहिसा सप्ताह के आज प्रथम दिन महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर महात्मा गांधी कीवर्तमान परिप्रेक्ष्य में प्रासंगिकता विषयक एक संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें शाला के कक्षा 10, 11 एवं 12 कक्षा के सभी विद्यार्थीयों नेप्रतिभागिता निभाई।कार्यक्रम में शाला प्राचार्य राजेश रंगा ने महात्मा गांधी के जीवन चरित्र एवं महात्मा गांधी की वर्तमान परिप्रेक्ष्य में उपादेयता पर प्रकाश डालते हुएबताया कि महात्मा गांधी के प्रसिद्ध वाक्य व्यक्ति विचारों के सिवाय कुछ नहीं है, वह जो सोचता है वह बन जाता है को आधार बनाकर बच्चों में सत्य, अहिंसा, करूणा एवं साहस जैसे चारित्रिक गुणों के विकास की बात रखी।संवाद कार्यक्रम में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाते हुए श्रद्धा श्रीमाली, वैभव व्यास, क्रिस खत्री,प्रणव सारस्वत, पीयुष जोशी, श्रेया ओझा, किरण विश्नोई आदि ने महात्मा गांधी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर अपनी बात रखते हुए कई जिज्ञासाएं प्रकट की।जिनका समाधान शाला प्राचार्य राजेश रंगा ने किया।इस अवसर पर देश के दूसरे प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के बारे में बताते हुए लियाकत अली ने कहा किशास्त्री जी जैसा व्यक्ति विश्व राजनीति में मिलना मुश्किल है, उनके सादा जीवन और उच्च विचारों को हमें हमारे जीवन में आत्मसात करना चाहिए। संवाद कार्यक्रम में मुकेश तंवर, प्रवीण राठी, विजयगोपाल पुरोहित, अशोक शर्मा, उमेश सिंह चौहान, सीमा पालीवाल, प्रीति रंगा, आशिष रंगा, अंजूराव आदि ने भी अपनेविचार रखे। कार्यक्रम का संचालन करते हुए करूणा क्लब व राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइ प्रभारी हरिनारायण आचार्य ने करूणा-अहिंसा सप्ताह में दौरान किये जाने वाले विभिन्न आयोजन की जानकारी दी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26