
बाल-बाल बचे विधायक गोविन्दराम मेघवाल, एक्सीडेंट की खबर के बाद समर्थक हुए परेशान






खुलासा न्यूज, बीकानेर। शुक्रवार शाम रतनगढ़ से तीन किलोमीटर पहले खाजूवाला विधायक गोविन्द मेघवाल सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए। दूध टैंकर की टक्कर के बाद उनकी कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत यह रही कि विधायक मेघवाल स्वयं उसी तरफ बैठे हुए थे लेकिन खरोंच भी नहीं आई। एक्सीडेंट की खबर मिलने के बाद मेघवाल के समर्थक काफी परेशान हुए। खासकर पूगल, खाजूवाला से लोग एक दूसरे को फोन करके स्वास्थ्य की जानकारी लेने में जुटे रहे। स्वयं मेघवाल ने बड़ी संख्या में समर्थकों से स्वयं बात करके स्वस्थ होने की जानकारी दी।
बता दें कि शाम को दूध से भरे टैंकर ने विधायक गोविन्दराम मेघवाल की गाड़ी को टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी का आगे का भाग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पता चला है कि दूध से भरा टैंकर चालक तेज गति व लापरवाही से चला रहा था। इस वजह से यह हादसा हुआ। इस घटना के बाद विधायक ने रतनगढ़ में ही कुछ देर विश्राम किया।


