Gold Silver

सरगना तुलसीराम पुलिस की पकड़ से अभी भी दूर

बीकानेर। रीट भर्ती परीक्षा में चप्पल में चीप लगाकर अभ्यार्थियों को नकल करवाने का मास्टर मांइड तुलसीराम अभी तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है। बताया जा रहा है कि पुलिस को परीक्षा ठीक एक दिन पहले ही इसकी भनक लग गई थी कि नकल गिरोह पूरी तरह से सक्रिय हो गया और वह चप्पल के जरिये नकल करने की कोशिश करेंगे। पुलिस ने तप्परता दिखाते हुए रातों रात ही एक दर्जन बच्चों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी पूरी कार्यवाही गोपनीय रखी गई। लेकिन किसी तरह यह भनक तुलसीराम को लग गई और उसने सभी बच्चों को फोन कर सूचना दी कि वो परीक्षा देने नहीं जाये या फिर दूसरी चप्पल पहनकर ही जाये।
इस पूरे मामले में पुलिस तुलसीराम की तलाश में जुटी हुई है, जो इस पूरे गेम का मास्टर माइंड है। तुलसाराम की गिरफ्तारी के लिए ही मदन और त्रिलोक का पुलिस रिमांड लिया गया है। ये दोनों गैंग में तुलसाराम के सहयोगी है। ऐसे में इनसे सख्ती से पूछताछ करके पुलिस तुलसाराम तक पहुंचना चाहती है। एक टीम इस काम में जुटी हुई है। जल्द ही तुलसाराम भी पुलिस की गिरफ्त में हो सकता है।

Join Whatsapp 26