
बीकानेर से खबर – अवैध हथियार के साथ युवक गिरफ़्तार






खुलासा बीकानेर। अवैध हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार करने की खबर सामने आयी है। हनुमानगढ़ के नोहर पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की है। पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए साहवा तिराहे के पास से गौतम को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अवैध पिस्टल मय मैग्जीन के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिससे अवैध हथियार के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


