बीकानेर से खबर - कार्यवाही नहीं तो 1 अक्टूबर से राज्य में अनाज उठाव एवं वितरण कर दिया जाएगा बंद - Khulasa Online बीकानेर से खबर - कार्यवाही नहीं तो 1 अक्टूबर से राज्य में अनाज उठाव एवं वितरण कर दिया जाएगा बंद - Khulasa Online

बीकानेर से खबर – कार्यवाही नहीं तो 1 अक्टूबर से राज्य में अनाज उठाव एवं वितरण कर दिया जाएगा बंद

अजमेर के जिला रसद अधिकारी के विरुद्ध किये गए व्यवहार व निलंबन को तुरंत रद्द करने की मांग

राजस्थान खाद्य एवम आपूर्ति सेवा समिति ने मुख्य सचिव को जयपुर में ज्ञापन सौंपा ।

लूणकरणसर। राजस्थान खाद्य एवम आपूर्ति सेवा समिति ने अजमेर के जिला रसद अधिकारी अंकित पचार के विरुद्ध किये गए व्यवहार एवम उनके निलंबन को तुरंत रद्द करने की मांग मुख्य सचिव से की है।प्रदेशाध्यक्ष बबिता यादव ने ज्ञापन में कहा है कि यदि पचार को तुरंत बहाल नहीं किया गया तो राज्यव्यापी आंदोलन छेड़ दिया जाएगा।बीकानेर जिला रसद अधिकारी भागूराम मेहला ने बताया कि ज्ञापन में कहा गया है कि अधिकारियों – कर्मचरियों ने अंकित पचार के साथ जो अनुचित व्यवहार किया है उसकी निष्पक्ष जांच करवाई जा कर पचार का निलंबन तुरंत रद्द नहीं किया गया तो यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि अत्यंयत शीघ्र कार्यवाही नहीं कि गई तो 1 अक्टूबर से राज्य में उठाव एवम वितरण बन्द कर दिया जाएगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26